देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में शराबी बेटे ने अपनी मां को जिंदा जलाकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। मां की डांट से नाराज होकर बेटे ने मां के ऊपर मक्के की कडप डालकर आग लगा दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार देवास जिले के उदय नगर थाना क्षेत्र के झूलादड के पटेल मोहल्ले में दिव्यांग मां ने बेटे को किसी बात पर डांट लगाई थी।
डांट से नाराज होकर शराबी बेटे ने 70 वर्षीय दिव्यांग मां को मक्के की कडप डालकर जिंदा जला दिया। मां बीनका बाई और बेटे धन सिंह के बीच मंगलवार रात किसी बात पर कहासुनी हुई थी। इसी को लेकर 45 वर्षीय बेटा धनसिंह शराब के नशे में था। कहासुनी में उसे गुस्सा आ गया। बेटे ने पहले मां को खाट पर से नीचे पटका फिर मक्का की कडप डालकर आग लगा दी। शराबी बेटे ने अपनी मां को जिंदा जलाकर की हत्या ,बेटा गिरफ्तार घटना में दिव्यांग मां ने तड़प-तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी बेटे को गुरुवार को जिला कोर्ट में पेश किया गया।