प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से अब खाते में आ जाएंगे 16000 रुपए, ऐसे जानिए क्या आपको भी मिलेंगे पैसे?
अब देश के करोड़ों किसानों को कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम चला रही है। 2019 के बजट में घोषित इस योजना के तहत सरकार हर योग्य किसान के खाते में साल में 3 बार 2000 हजार रुपये के हिसाब से साल में 6000 रुपये जमा करती है। अभी तक सरकार 7 किस्तें जारी कर चुकी है। आखिरी किस्त दिसंबर 2020 में जारी हुई थी। अब 1 अप्रैल से किसानों के खाते में 2000 रुपये की आठवीं किस्त आने वाली है। इस प्रकार 8वीं किस्त के साथ किसानों के खाते में 16000 रुपये आ जाएगी।
अगर आपको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो आपको 8वीं किस्त से पहले यह जान लेना जरूरी है कि कहीं आपका नाम लिस्ट से बाहर तो नहीं हो गया है। कई किसानों की किस्त या तो लटकी है या फिर पेमेंट फेल हो गया है। पिछले साल 25 दिसंबर को मोदी सरकार ने 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपये किस्त के रूप में डाली थी। आठवीं किस्त होली के आसपास आ सकती है।