छत्तीसगढ़बड़ी खबर

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ, विद्यार्थियों को खिलाये गये कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की टेबलेट…

गरियाबंद: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय मजरकट्टा के सरपंच श्री भूपेन्द्र धु्रव व अनिल चंद्राकर द्वारा स्कूली बच्चों को एल्बेन्डाजोल की दवा खिलाकर किया गया। जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रां व समस्त स्कूल में 2 लाख 41 हजार 461 बच्चें को एल्बेन्डाजोल की दवा खिलाया जा रहा है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.बारा ने बताया कि बच्चों में होने वाले कृमि के दुष्प्रभाव जैसे कृमि पोषक ऊतकों से भोजन लेते हैं, रक्त, जिससे खून की कमी हो जाती है, कुपोषण मे वृद्धि और शारीरिक विकास पर खास असर पड़ता है, कृमि बच्चों के शरीर के लिए महत्वपूर्ण पोशक तत्वों को खा लेते हैं, इससे खून की कमी, कुपोशण और वृद्धि में रुकावट आ जाती है, राउंड कृमि आंत में विटामिन-ए को अवशेषित कर लेते हैं,

इसके रोकथाम के लिए एल्बेन्डाजॉल की गोलियां बच्चों को दी जाती है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा आपसी समन्वय से जिले के सभी अंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, तकनीकी शिक्षा संस्थान, आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक कॉलेज, आश्रम, छात्रावास के बच्चों को कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की निःशुल्क गोली खिलायी जा रही है। कार्यक्रम में विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाईजर, स्कूल प्राचार्य, टीचर, एएनएम, मितानिन व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button