“भारत जोड़ो न्याय यात्रा” छत्तीसगढ़ में की प्रवेश, प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं ने किया धमाकेदार स्वागत…

रायगढ़। बेलपहाड़ होते भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी है। जयराम रमेश ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश की जानकारी देते बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 26वां दिन झारसुगुड़ा, ओड़िशा के गांधी चौक से शुरू हुआ।

आज यात्रा बेलपहाड़ से होकर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है और रास्ते में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए भारी भीड़ जमा हो रही है।बता दें कि प्रदेश प्रभारी दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत प्रदेश भर के नेता यात्रा के स्वागत के लिए एक दिन पहले ही रायगढ़ पहुंच चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में प्रदेश भर के कांग्रेस नेता यात्रा में शामिल होंगे। सभी नेताओं को यात्रा में साथ चलने की अनुमति तो नहीं है, लेकिन काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल रहेंगी। यात्रा के लिए बनाई गई समितियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं।