क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

7 लाख के जेवर लेकर फरार हुए, 2 चोर गिरफ्तार…

धमतरी : सिहावा क्षेत्र के बेलर बाजार में हुए उठाईगिरी के मामले का खुलासा हुआ है. चिराग गोलछा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 18.01.24 को ग्राम बेलरगांव बाजार में सोने चांदी की दुकान लगाया था जो कि 05:50 बजे पर अपनी दुकान बंद कर चांदी की जेवरात को एक टिना की पेटी मे बंद कर बाजार दुकान मे ही सामान रखकर बाथरूम करने चला गया जो 15 से 20 मिनट बाद वापस अपनी दुकान पर आया प्रार्थी का चांदी से भरी पेटी को कोई अज्ञात चोर चारी कर चला गया था कि जिसकी सूचना प्रार्थी द्वारा थाना सिहावा को देने पर अपराध कमांक 13/2024 धारा 379 भादवि० कायम किया गया।

रिपोर्ट बाद थाना प्रभारी द्वारा तत्काल घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को दी गई जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुऐ त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस मंयक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी एंव सायबर सेल तथा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को नाकाबंदी कर आरोपियो के पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। पूर्व मे इस तरह के अपराध घटित करने वाले गिरोह के संबंध में जानकारी लेकर सायबर सेल एवं थाना सिहावा के बल को अलग-अलग पार्टी बनाकर सरहदी जिलो कांकेर, महासंमुद एवं रायघर (उडीसा) भेजा गया एवं घटना स्थल ग्राम बेलरगांव से आने जाने वाले संभावित स्थानो बेलरगांव, विश्रामपुरी, रायघर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन करने एवं मुखबिर सूचना तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला कि जिला महासमुन्द थाना खल्लारी के गुरू नेताम, सचिन नेताम, रोशन नेताम व सिद्धू राव साकिन आसका उडीसा जो दिनांक घटना 18.01.24 को विश्रामपुरी एंव बोराई चौक में दो अलग-अलग बाईक मे आना पाया गया कि जिनकी पता साजी लगातार की जा रही थी

मुखबीर की सूचना पर उक्त मे एक आरोपी विधि विरुद्ध संघर्षरत् बालक सांकरा बस स्टैन्ड मे दिनांक 03.02.24 को चांदी के जेवरात बिकी करने हेतु दुकानदारों का पता पूछ रहा था कि मुखबीर की सूचना पर तत्काल थाना सिहावा स्टॉफ एंव सायबर सेल के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया चूकि आरोपी विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक होने से सादे कपड़े में पुलिस बल के द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर बताया कि 17.01.2024 को यह अपने रिस्तेदार गुरू नेताम निवासी भीमखोज के साथ मोटर सायकल मे अपने परीचित मेघराज निवासी जोड़ेगा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा के घर आकर रुका था दूसरे दिन गुरु नेताम अपने अन्य साथी सचिन नेताम निवासी भीमखोज, सिद्धूराव निवासी आसका (उड़ीसा) को फोन के द्वारा बुलाया जो 18.01.2024 को 09:00 से 09:30 बजे बोराई चौक मे एकत्रित हुऐ।

चारो विश्रामपुरी गए वहां से वापस आकर ग्राम बेलरगांव बाजार पहुचे जहां पर प्रार्थी की दुकान को रैकी करते रहे जिस पर घटना समय को प्रार्थी के बाहर जाने पर चाँदी से भरी को विधि विरुद्ध संघर्षरत् बालक द्वारा दुकान से उठाकर पहले से तैयार अपने साथी आरोपी सचिन नेताम के मोटर सायकल मे बैठकर पेटी को लेकर आगे निकले और पीछे दुसरी मोटर सायकल मे गुरू नेताम एवं सिधु राव भी निकले अलग अलग बिरगुड़ी रोड होते हुऐ

कर्राघाठी नाले मे पेटी की कून्दा तोडकर जेवरात को अलग प्लाटिक बोरी मे व वही बैठकर चारो शराब का सेवन किये कि वहां से रवाना होकर ग्राम भीमखोज पहुंचकर चोरी किये गये जेवरात को दो हिस्सो में जिसमे एक हिस्सा विधि विरुद्ध सघर्ष रत बालक व सिद्धू राव तथा दूसरा हिस्सा गुरू नेताम एंव सचिन नेताम लिये कि विधि विरूद्ध सघर्षरत बालक के मेमोरेण्डम के आधार पर जो अपने पिता कलिंगा ध्रुव पिता सनलोंचना ध्रुव निवासी भीमखोज के पास रखना व मेमोरेण्डम के आधार पर कंलिगां ध्रुव से चोरी का चादी मशरूका वजनी करीबन 10.213 किलो ग्राम किमती करीबन 7 लाख रूपया जप्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button