भाई ने भाई को उतरा मौत के घाट, लकड़ी के टुकड़े से किया था वार, समय पर इलाज न मिलने से मौत…
गरियाबंद: जिले में लोन पटाने को लेकर भाई-भाई में हुए विवाद के चलते भाई की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के बिजापानी गांव के जुझार सिंह अपने अन्य दो भाइयों को सामिलात खाता से छुरा सहकारी बैंक से लिए गए लोन को पटाने को कहा तो उसके छोटे भाई देवीन सिंह और ललित सिंह सोरी ने लकड़ी के टुकड़े से पीठ पर वार कर उसे घायल कर दिया. घटना में घायल जुझार सिंह की समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई है. मामले में आहत पत्नी रूखमणी बाई की शिकायत पर पीपरछेड़ी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है
पीड़िता ने बताया कि पुराने लोन को पटाने जब पति ने कहा तो उनके दोनों भाई ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मारपीट की घटना की शिकायत लिखाने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच पति की मौत हो गई. मामले में एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया की घटना 23 जनवरी दोपहर की है. सूचना मिलने के बाद मामले में देर रात अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.