cg policeCrimeक्राइमछत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

दो उद्योगपतियों ने युवक को फैक्ट्री के अंदर ले जाकर कपड़े उतारकर जमकर पिटा, उल्टा पीड़ित के खिलाफ ही मामला दर्ज, देखे वीडियो…

DURG: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में इन दिनों राजनीतिक दबाव के चलते पीड़ित को ही आरोपी बनाकर पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला भिलाई के फौजी नगर से सामने आया है. जहां दो उद्योगपतियों ने फैक्ट्री के अंदर ले जाकर एक युवक के कपड़े उतारकर जमकर पिटाई कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई. हालांकि, उसके बाद मोहल्ले वालों ने भी दोनों उद्योगपति विनय अग्रवाल और प्रमोद अग्रवाल की जमकर पीटा. अब इस मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए मोहल्ले वालों पर ही मामला दर्ज कर दिया है. पीड़ित युवक न्याय की गुहार लगा रहा है.

दरअसल, फौजी नगर बस्ती में उद्योग निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसका आसपास के लोगों ने पहले भी विरोध किया था. क्योंकि, जिला उद्योग केंद्र द्वारा आबंटित भूमि बस्ती के बीच में ही है. यह उद्योग जान्हवी इंटरप्राइजेस के नाम से आबंटित है. जिसकी संचालिका पूजा अग्रवाल है. मोहल्ले के लोगों ने कहा कि, फैक्ट्री बनने से प्रदूषण होगा और इसका असर उस मोहल्ले में होगा.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को फौजी नगर निवासी अमर साहू फैक्ट्री के बाहर गेट से वीडियो बना रहा था. यह देखकर विनय और प्रमोद अग्रवाल भड़क गए. संचालक विनय अग्रवाल और प्रमोद अग्रवाल ने वीडियो बना रहे युवक को घेरकर पकड़ लिया और फैक्ट्री के अंदर निर्वस्त्र कर जमकर पीटा. जैसे-तैसे लड़का अपनी जान बचाकर भागा. हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

वहीं लड़के को निर्वंस्त्र भागते देख मोहल्ले के लोग भड़क गए और उन्होंने दोनों उद्योगपतियों को घेरकर जमकर पीटा. पीड़ित युवक अमर साहू का कहना है कि, वो बीए फर्स्ट इयर का छात्र है और वह यूट्यूब के लिए लड़कों के साथ मिलकर वीडियो बनाता है. शुक्रवार को वो फौजी नगर में निर्माणाधीन फैक्ट्री के पास वीडियो बना रहा था. तभी अंदर से अग्रवाल बंधु और उनके लोग गाली-गलौज करते उसे मारने के लिए दौड़े. अंदर से गाली-गलौज सुनकर वो अपनी बाइक छोड़कर भागा, लेकिन उन्होंने उससे पकड़ लिया.

दूसरी ओर जब यह मामला थाने पहुंचा तो इसमें भाजपा और कांग्रेस के राजनीतिक पहुंच के चलते केवल एकतरफा शिकायत दर्ज कर ली. पूरा मामला एसएसपी रामगोपाल गर्ग के संज्ञान में भी पहुंचा था. मारपीट की इस घटना में जामुल पुलिस ने मार खाने वाले अग्रवाल बन्धुओं की शिकायत पर मोहल्ले वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया. पुलिस ने निर्माणाधीन फैक्टी के सामने रहने वाले नीरज गुप्ता, पंकज वाहिद व अन्य लोगों के खिलाफ 294, 323, 94, 34, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इस बात से नाराज फौजी नगर निवासियों ने बड़ी संख्या में जामुल थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया. उन्होंने गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध में नारेबाजी की. इसके साथ ही लोगों अब सभी मोहल्ले वासी एसएसपी ऑफिस दुर्ग के सामने प्रदर्शन करने की बात कही.

देखें वीडियो-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button