
दुर्ग: भिलाई में कलयुगी बेटे की शर्मनाक हरकत सामने आई है. हाउसिंग बोर्ड निवासी भूषण सिंह बेशर्मी से अपनी बुजुर्ग मां को पीटते हुए ले जा रहा है. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. LIG-1182 निवासी भूषण सिंह का ये शर्मनाक वीडियो सामने आया है.
गली से गुजरते हुए स्कूली बच्चे भी इस दृष्य को देखकर सहम गए. सीसीटीवी कैमरे के वायरल वीडियों में भूषण सिंह अपनी बुजुर्ग माता को उठाकर घर के बाहर ले जाकर थप्पड़ मारते, गला दबाते नजर आ रहा है. पड़ोसियों के विरोध पर भी भूषण नहीं रुका.