राजस्व एवं पुलिस अमला की संयुक्त टीम ने अमेरा में बड़ी मात्रा के अवैध कोयला जब्त किया|
लखनपुर थाना क्षेत्र के अमेरा में ग्रामीणों एवं तस्करों के द्वारा लंबे समय से अवैध कोयले का उत्खनन का परिवहन किया जा रहा था। इस अवैध कोयले को तस्करों के द्वारा लंबे समय से सरगुजा सूरजपुर जिले सहित क्षेत्र के ईंट भट्ठों में खपाया जा रहा है विभाग के द्वारा आज तक कार्रवाई के नाम में सिर्फ खानापूर्ति की गई है। इस तारतम्य अमेरा खदान में तस्करों एवं ग्रामीणों के द्वारा लगातार गड्ढे बनाकर कोयले का उत्खनन का परिवहन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लगातार लखनपुर पुलिस सहित खनिज विभाग से की जा रही थी। शिकायतों के बावजूद तस्करों पर अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई है|
आज भी अमेरा क्षेत्र के बड़े तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। शिकायत के बाद राजस्व पुलिस अमला की संयुक्त टीम 10 मार्च दिन बुधवार को अमेरा पहुंच कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन के लिए रखें बड़ी मात्रा में कोयले को जप्त किया गया था। इतने बड़े मात्रा में कोयला जप्त होने के बाद भी मात्र 10 टन कोयला जप्त बताया जा रहा है। जो कि आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।तो वही 12 मार्च को राजस्व एवं पुलिस अमला की संयुक्त टीम ने अमेरा पहुंच कोयला उत्खनन के लिए खोदे गए गड्ढों को जेसीबी के माध्यम से मिट्टी एवं पानी से भरा गया। इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर नायब तहसीलदार एजाज हाशमी उपनिरीक्षक डी एस मिंज, आर आई सुनील शुक्ला, आरक्षक रविंद्र साहू अतुल शर्मा दशरथ राजवाड़े दिलसुख लकड़ा, पैमासी राम, राजकुमार सक्रिय रहे।