छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा ,सात सदस्यों को गिरफ्तार,एक नेपाली नागरिक शामिल…

बलरामपुर (उप्र) 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पुलिस ने नकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए इसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नेपाली नागरिक शामिल है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इनके पास से सोने के 10 नकली बिस्कुट एवं एक महंगी कार बरामद किया गया है।
नगर क्षेत्राधिकारी बृजनंद राय ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली की अचलापुर के पास कुछ लोग सोने के नकली बिस्कुट के साथ एक टियागो गाड़ी में बैठे हैं, और नकली सोने के बिस्कुट बेच कर लोगों को ठगना चाह रहे है।