रायपुर: प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने क़ानून-व्यवस्था और नक्सल मामले को लेकर मीडिया में बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने नक्सल गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के पीछे कांग्रेस की नीति को जिम्मेदार ठहराया हैं। विजय शर्मा ने साफ़तौर पर कहा कि कांग्रेस ने नक्सलियों से कम्प्रोमाइज किया था इसलिए यह विषय बढ़ा हैं। कांग्रेस कार्यकाल में नक्सलियों के खिलाफ पॉलिसी क्या थी सभी जानते है। विजय शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार आने के बाद नक्सलियों में बौखलाहट बढ़ी हैं।
विजय शर्मा ने राजधानी में घटित आपराधिक घटनाओं और नशे के कारोबार भी चर्चा की। गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि पुलिस पूरी ताकत के साथ सूखा नशा, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके लिए पुलिस ने रायपुर शहर के लिए दो अलग-अलग मैप तैयार किये हैं। वे नशे को जड़ से खत्म करने की दिशा में बढ़ रहे है।