छत्तीसगढ़बड़ी खबर

नवनियुक्त कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने, जिला कार्यालय परिसर का लिया जायजा

गरियाबंद: जिले के नवनियुक्त कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज पदभार ग्रहण करने के पश्चात संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर के प्रथम तल और भूतल में स्थित कार्यालयों एनआईसी कक्ष, सहायक आयुक्त कार्यालय, खाद्य शाखा, खनिज, रेशम, सांख्यिकी, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी, शिक्षा, निर्वाचन, समग्र शिक्षा, श्रम विभाग, व्यापार एवं उद्योग, प्रधानमंत्री सड़क, जनसंपर्क, समाज कल्याण, स्थापना, नाजिर शाखा, जनचौपाल कक्ष, जिला कोषालय, भू-अभिलेख शाखा सहित परिसर में बन रहे नये गार्डन के निर्माणाधीन कार्यो का भी अवलोकन किया।

नवनियुक्त कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने, जिला कार्यालय परिसर का लिया जायजा
नवनियुक्त कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने, जिला कार्यालय परिसर का लिया जायजा

इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने कार्यालयीन व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्यालयों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित सभी एसडीएम और जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के मेन एंट्रेंस में स्थापित ई.वी.एम डेमोस्ट्रेशन मशीन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर की मौजूदगी में संयुक्त कार्यालय में ग्राम अमलीपदर से पहुंचे ग्रामीण पालेश्वर साहू ने ईवीएम मशीन से वोट डालने की प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने ईवीएम डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से आगंतुकों को वोटिंग की प्रक्रिया की जानकारी सरल शब्दों और स्थानीय भाषा में देने के निर्देश मौके पर मौजूद कर्मचारी को दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button