
दिल्ली: पुलिस की स्पेशल सेल टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, ये आतंकी जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में शामिल था। इस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित था।

हिजबुल मुजाहिदीन का है कमांडर
जानकारी के अनुसार, हिजबुल मुजाहिदीन का ये आतंकवादी मोस्ट वॉन्टेड था। दिल्ली पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों को इसकी तलाश थी। खबरों की मानें, पकड़ा गया आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर है। इसका नाम जावेद अहमद मट्टू है। ये आतंकी सोपोर का रहने वाला है। इसके अलावा ये पहले पाकिस्तान भी जा चुका है।
लाखों का था इनाम घोषित
वहीं, सुरक्षा एजेंसियों मट्टू की लंबे समय से तलाश थी। मट्टू जम्मू कश्मीर में विभिन्न आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। इस पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।