रायपुर डीईओ जी.आर चंद्राकर द्वारा 8 निजी स्कूलों को निजी खातों में आरटीई के तहत गरीब बच्चों के पैसों का भुगतान किया गया है जिनमे ज़्यादातर स्कूल कई साल पहले बंद हो चुके है जिन स्कूलों में राशि का भुगतान हुआ वहाँ कोई भी बच्चा आरटीई के तहत नहीं पढ़ रहा है और सारी राशि व्यक्तिगत खातों में डाली गयी है जो की नियम के विरुद्ध है जिसके ख़िलाफ़ अभाविप रायपुर ने आज डीइओ कार्यालय का घेराव किया और जीआर चंद्राकर व जिन खातों में पैसा गया उनसभी के ऊपर एफआईआर कर कार्यवाही की माँग डीईओ बंजारे द्वारा बहानेबाज़ी करते देख अभाविप ने सीधे उप पुलिस अधीक्षक लखन पटले को ज्ञापन सौंप कर एफआइआर दर्ज करने की माँग की|
अभाविप माँग करती है जो जो व्यक्ति इस घोटाले में शामिल है उनपर एफआइआर किया जाए व जिन व्यक्तिगत खातों में पैसा गया उनपर भी कार्यवाही की जाए।तीन दिनो के अंदर कार्यवाही ना होने पर अभाविप ने शिक्षा मंत्री का घेराव व डीईओ कार्यालय में पूर्ण रूप से तालाबंधी करने की चेतावनी दी है।