
कोरबा 19 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज के लिए नियुक्त किए गए डीन डॉ. योगेश बड़गईयां ने प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात कर कोरबा में मेडिकल कॉलेज स्थापना की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। इस चर्चा के दौरान डॉ. बड़गईयां ने राजस्व मंत्री से भूमिपूजन के लिए समय निश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि कोरबा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमिपूजन हेतु राजस्व मंत्री ने 27 फरवरी का समय दिया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कर कमलों से निर्माण स्थल पर भूमिपूजन किया जाएगा जबकि रायपुर से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ऑनलाईन उपस्थित रहेंगे। डॉ. योगेश ने बताया कि झगरहा स्थित कोरबा आई.टी. कॉलेज के पीछे के हिस्से में प्रदेश सरकार द्वारा 25 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। डॉ. बड़गईंयां ने आगे बताया कि मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने हेतु केन्द्र और प्रदेश सरकार गंभीर है।