बसंत पंचमी के इस अवसर पर गंधर्व समाज के द्वारा ग्राम मरका में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में सामज के लोगो ने अपने पौराणिक देवी- देवता की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वहीं गंधर्व समाज के लोगो के द्वारा 2 जोड़ो की गंधर्व विवाह की रीति रिवाजों के साथ शादी कराई गई,जिसके बाद ग्रामीण शुभम गंधर्व ने बताया कि यहां यह कार्यक्रम विगत पिछले 17वर्षों से इसी प्रकार से आयोजित की जा रही है, और सभी क्षेत्रवासियो को बसन्त पंचमी की बधाई भी दिया, साथ ही हमारे देश को ऋतुओं का देश बताया, और कहा कि बसंत ऋतु सब ऋतुओं का राजा है, पौराणिक कथाओं में यह कहावत है कि आज ही के दिन सरष्वती माता की उत्पत्ति हुई थी, जिसके कारण से हम बसंत पंचमी के दिन माता जी की पूजा अर्चना करते है, वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंधर्व समाज के खंभान गंधर्व ,पोखन गंधर्व ,चाद्रिका प्रसाद श्यामलाल,पंचराम ,रूपेंद्र ,रामखेलावन ,भगवती ,शुभम गंधर्व ,मनोज गंधर्व ,धन्नू एवं समस्त गंधर्व परिवार समिलित हुए।