जिसके में जितना टैलेंट उसके लिए उतना बड़ा मंच, राजश्री बैनर तले बन रही फिल्म द जोगी कलाकारों के लिए सुनहरा मौका|
छत्तीसगढ़ जिसके में जितना टैलेंट उसके लिए उतना बड़ा मंच
राजश्री बैनर तले बन रही फिल्म द जोगी का निर्माता अरविंद कुर्रे और निर्देशक देवेन्द्र जांगडे अपने यूनिट के सदस्यों के साथ आज प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर के फ़िल्म के ऑडिशन के बारे में जानकारी दिए दिनांक को द जोगी के लीड हीरो और हिरोइन और फ़िल्म के आर्टिस्ट के लिए बंजारी गुरुकुल बिरगांव में फ़िल्म के लिए पहला ऑडिशन रखा गया है इस ऑडिशन में नए कलाकारों को एक बेहतर मंच देने का प्रयास करने का एक शानदार प्रयास किया जा रहा है इस ऑडिशन में सभी जिले के लोग भाग ले सकते है
इस फ़िल्म में 5 से लेकर 50 साल उम्र के लोगो पुरूष और महिला सभी का आवश्यकता है और जो लोग ऑडिशन नही दे पाएंगे उनके लिए राजश्री स्टूडियो बिरगांव में जाके अपना ऑडिशन दे सकते है अपने पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म के अपार सफलता के बाद अब निर्देशक एवं नायक श्री देवेन्द्र जांगड़े छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय नेता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजित जोगी जी के जीवन पर आधारित फिल्म सुनहरे पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। यह फ़िल्म श्री अमित जोगी के मार्गदर्शन में राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही है जिसके निर्माता अरविंद कुर्रे है और संगीत कार हेमलाल चतुर्वेदी है |
बता दें यह फिल्म छत्तीसगढ़ में किसी राजनेता पर बनने वाली पहली फिल्म है। इस फिल्म में जोगी जी के जीवन से जुड़े उन अनदेखे और अनसुने पहलुओं को गंभीरता और स्थिरता से चित्रित किया जाएगा , जिनसे शायद आप अनभिज्ञ है।