शूटिंग के दौरान अजय देवगन हुए घायल

अजय देवगन अपनी नई फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. अजय इस समय एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं खबर आई थी कि इस फिल्म का एक्शन सीन फिल्माते वक्त एक्टर घायल हो गए हैं. Actor injured while filming
निर्देशक रोहित शेट्टी और उनकी टीम ने हाल ही में विले पार्ले में एक फिल्म की शूटिंग की। कथित तौर पर एक एक्शन सीन फिल्माते समय अभिनेता की आंख में चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संघर्ष के दृश्य को फिल्माते समय गलती से अजय डोगेन के चेहरे पर चोट लग गई और उनकी आंख घायल हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोट लगने के बाद अजय ने कुछ घंटों तक आराम किया और इस दौरान उनका इलाज भी हुआ। वहीं रोहित ने विलेन के साथ अन्य सीन भी शूट किए. आपको बता दें कि अजय इससे प्रभावित नहीं हुए और तुरंत शूटिंग के लिए आगे बढ़ गए। Actor injured while filming
बताया गया कि ‘सिंघम अगेन’ की टीम फिल्म सिटी में आगामी शूटिंग जारी रखेगी। रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन के लिए एक महत्वाकांक्षी टीम तैयार की है। मुख्य भूमिका में अजय देवगन के अलावा इस बार करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इस फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी अहम भूमिका निभाएंगे.