नयी दिल्ली: अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ंिसह 15 से 22 दिसंबर तक स्पेन के वालेंशिया में होने वाले पांच देशों के टूर्नामेंट में भारत की 24 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है । सुमित और अमित रोहिदास उपकप्तान होंगे।
यह टूर्नामेंट 2023 . 24 हॉकी प्रो लीग सत्र की तैयारी के लिये अहम होगा । इसमें भारत का सामना स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और बेल्जियम से होगा। गोलकींिपग में पी आर श्रीजेश और कृशन बी पाठक के साथ सूरज करकेरा भी होंगे । डिफेंस की कमान हरमनप्रीत, जरमनप्रीत ंिसह, जुगराज ंिसह, रोहिदास, वरूण कुमार, सुमित , संजय और नीलम संजीप सेस के हाथ में होगी।
मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा कि इस टूर्नामेंट से युवाओं को दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का दबाव अनुभव करने का मौका मिलेगा। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों सहित संतुलित टीम है।
टूर्नामेंट में हमें विभिन्न चीजें आजमाने का मौका मिलेगा । इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों को दुनिया की श्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने का दबाव अनुभव करने का मौका भी मिलेगा ।’ उन्होंने कहा ,‘‘ पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले अगले चार महीने काफी अहम हैं और हमें कदम दर कदम आगे बढना होगा ।’’ भारतीय टीम :
गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, कृशन बहादुर पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर : हरमनप्रीत ंिसह (कप्तान) , जरमनप्रीत ंिसह, जुगराज ंिसह, अमित रोहिदास, वरूण कुमार, सुमित , संजय और नीलम संजीप सेस
मिडफील्डर : यशदीप सिवाच, विवेक सागर प्रसाद, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, शमशेर ंिसह, रविचंद्र ंिसह मोइरांगथम फॉरवर्ड : मनदीप ंिसह , अभिषेक, सुखजीत ंिसह, ललित कुमार उपाध्याय, कार्ति सेल्वम, दिलप्रीत ंिसह, आकाशदीप ंिसह ।