क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

Bhilai: चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर अश्लील गालियां देते हुए मारपीट, जानिए पूरा मामला…

जानिए पूरा मामला दरअसल, 19 नवम्बर को सेक्टर-10 भिलाई निवासी सतपाल सिंह निवासी ने भिलाई नगर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि अभय सोनी एवं अमनदीप सोनी के द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी बात को लेकर अश्लील गालियां देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये। साथ ही प्रार्थी की धार्मिक भावना को आहत करने की नियत से मारपीट करते समय उसकी पगड़ी भी खोल दी गई थी। घटना के बाद से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज सतपाल सिंह टावर में चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश करने लगा। पीड़ित को समझाने के लिए बीजेपी नेता विजय बघेल और भिलाई पुलिस भी पहुंची थी। काफी समझाइश के बाद युवक को कार्रवाई का भरोसा दिया गया और उसे टावर से नीचे उतारा गया।

पीड़ित को मनाने के लिए पुलिस और बीजेपी के नेता भी पहुचे थे। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का भरोषा दिया गया, जिसके बाद सतपाल सिंह टावर से नीचे उतरा। इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले पार्षद अभय सोनी 64 वर्ष और उसके बेटे अमनदीप सोनी 25 वर्ष को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ 294, 295, 323, 506 और 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button