
वर्ल्ड कप फाइनल के लिए मंच पूरी तरह से सजा हुआ है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल के लिए मंच पूरी तरह सजा हुआ है. महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन की शानदार पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दिलाई. इसके अलावा विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली. विराट के विकेट के बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आई. केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचा दिया था. कंगारू टीम की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा जोश हेजलवुड और कप्तान कमिंस के खाते 2-2 विकेट आए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का लक्ष्य रख दिया है.