
गुजरात: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच देखने बहुत से क्रिकेट फैंस अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों की सहुलियत के लिए भारतीय रेलवे आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा।
फिर मैच के बाद ट्रेन देर रात 2.30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होगी। भारतीय रेलवे ने शनिवार को बताया कि ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही हैं।