बलरामपुर: बलरामपुर जिले में मतदान को लेकर उत्साह है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बलरामपुर जिले में मतदान का उत्साह ऐसा है कि यहां वन गुज्जरों ने मतदान के लिए कुल 20 किलोमीटर का सफर तय किया है। वन गुज्जर वो लोग हैं जो जंगलों में झोपडिय़ां बनाकर निवास करते हैं।
समय-समय पर ये अपना स्थान भी बदलते है। बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खडिय़ाडामर के आश्रित ग्राम बचवार के लोगों ने उत्साह से अपने मतों का प्रयोग किया। बचवार का ग्राम पंचायत मुख्यालय खडिय़ाडामर है। इसकी दूरी 10 किलोमीटर है।
लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान करने पहुंचे। खडिय़ादामर पोलिंग बूथ में बचवार के रहने वाले वन गुज्जरों ने 10 किलोमीटर पैदल चल कर मतदान किया। फिर 10 किमी पैदल चलकर अपने घरों को लौटे। मतदान के लिए वन गुज्जरों ने लगभग 20 किमी की दूरी तय की।