अबु धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में पांच फरवरी यानी शुक्रवार का दिन बेहद अहम था. इसी दिन लीग का फाइनल खेलने वाली टीमों के नाम तय होने थे. इसी कड़ी में क्रिस गेल (Chris Gayle) की टीम अबुधाबी (Team Abu Dhabi) ने महज आधे घंटे के अंतराल पर दो मैच खेले, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी. पहले उन्हें एलिमिनेटर वन में हार का सामना करना पड़ा तो फिर एलिमिनेटर टू में भी शिकस्त मिली. इन दो मैचों में क्रिस गेल के बल्ले का क्या हाल रहा, हम आपको बताते हैं. इस बीच, लीग का खिताबी मुकाबला शनिवार रात साढ़े नौ बजे दिल्ली बुल्स और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा.
गेल ने इनमें से पहले मुकाबला कलंदर्स के खिलाफ खेला जो एलिमिनेटर मैच था. ये मैच 7 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुआ था. कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 83 रन बनाए. जवाब में टीम अबु धाबी ने 8.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि इस मैच में गेल विफल रहे और 8 गेंदों में 1 चौके व 1 छक्के की मदद से 15 रन ही बना सके. हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों की मदद से टीम ये मैच जीतने में सफल रही.
इस तरह गेल के बल्ले की खामोशी ले डूबी टीम अबुधाबी को
ये मुकाबला करीब साढ़े नौ बजे खत्म हुआ. इसके आधे घंटे बाद यानी रात दस बजे ही क्रिस गेल की टीम अबुधाबी एलिमिनेटर टू में नॉर्दन वॉरियर्स का सामना करने उतर गई. इस मैच में टीम अबु धाबी ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट खोकर 114 रनों का स्कोर खड़ा किया. गेल का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा और वो 6 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि उनके ओपनिंग साझेदार पॉल स्टर्लिंग ने 13 गेंदों पर 48 रन ठोककर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि नॉर्दन वॉरियर्स ने ये मैच 2 गेंद शेष रहते 7 विकेट से अपने नाम किया. और फाइनल में दिल्ली बुल्स से भिड़ने का अधिकार हासिल किया. इसके साथ ही टीम अबुधाबी खिताबी मुकाबले की रेस से भी बाहर हो गई.
आज दिल्ली बुल्स और नॉर्दन वॉरियर्स में फाइनल फाइट
क्रिस गेल ने अबु धाबी टी10 लीग के मौजूदा सीजन में आठ मैच खेले, जिनमें उन्होंने 18.14 के औसत और 211.66 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए. इन आठ मुकाबलों में गेल एक बार नाबाद रहे. मौजूदा सीजन में गेल ने आठ मैचों में 10 चौके और 11 छक्के लगाए. हालांकि अगर नाबाद 84 रन की उच्चतम पारी को छोड़ दें तो गेल के बल्ले से सात मैचों में 43 रन ही बना सके हैं. आज टीम अबु धाबी की टक्कर तीसरे स्थान के लिए होने वाले प्लेऑफ मुकाबले में कलंदर्स से होगी. ये मुकाबला शनिवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. इसके बाद रात साढ़े नौ बजे नॉर्दन वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के बीच अबु धाबी टी10 लीग के मौजूदा सीजन का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.