
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी है. गरियाबंद जिले के पांडुका वन क्षेत्र के नांगझर गांव में हाथी द्वारा कुचले जाने से एक बुजुर्ग की फिर मौत हो गई. इस हादसे से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। उनका कहना है कि खेत में गए एक बुजुर्ग पर दंतैल हाथी ने हमला कर दिया. वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांववासियों में दहशत का माहौल है. हाथी अभी भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर है. मृतक का नाम बिशन सिंह कंवर है. घटना के बाद पांडुका वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया.