नई दिल्ली: मिजोरम और छत्तीसगढ़ में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इन दोनों राज्यों में 7 नवंबर को मतदान होना है. छत्तीसगढ़ में मतदान से 3 दिन पहले बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या कर दी गई. दुबे नारायणपुर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष थे. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले माओवादियों ने उनकी हत्या कर दी. यह घटना शनिवार को कौशलनगर जिले में हुई. दुबे जिला पंचायत सदस्य थे. पुलिस के मुताबिक दुबे कौशलनगर बाजार इलाके में बीजेपी के लिए प्रचार करने गए थे, तभी उनकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के सिवनी में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है. उसे मालूम है कि यहां चुनाव जीतना नहीं है, वह तो चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है. वह तो इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं कि किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि MP के मन में मोदी क्यों हैं, इसका एक उदाहरण प्रधानमंत्री अन्न योजना है.
कोरोना के समय मेरे मन में एक ही विचार चलता था कि दुनिया भर में इतना बड़ा संकट आया है. परिवार का एक-एक व्यक्ति जान बचाने के लिए भय के बीच जी रहा है. तब मेरे मन में एक ही विचार आया था कि मैं इस कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जितना कर सकता हूं करूंगा. देशवासियों को बचाने के लिए जो करना पड़े करूंगा. उस संवेदना में मेरा एक संकल्प बना था कि इतने बड़े संकट में मैं किसी भी गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा.
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने दावा किया कि कांग्रेस मिजोरम में सरकार बनाएगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मिजोरम विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ‘ड्रेस रिहर्सल’ करार दिया. थरूर ने कहा कि मिजोरम पूर्वोत्तर का पहला राज्य होगा, जहां 2014 के बाद कांग्रेस सत्ता में लौटेगी.
वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों को वापस भेज दिया और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियों की हालिया छापेमारी से उसके कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरेगा. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी. खड़गे ने बीजेपी को गरीब विरोधी, दलित विरोधी और आदिवासी विरोधी भी करार दिया.