कोरबा: कोरबा जिले के दीपिका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाखों कीमत का फटाका जप्त किया गया है। एक सरकारी भवन से इसे जप्त करने की कार्रवाई पुलिस की टीम ने की। खबर के अनुसार कुछ समय से इस भवन का दुरुपयोग हो रहा था। दूसरी और पुलिस दावे कर रही है कि पटाखों को एक घर से जप्त करने की कार्रवाई की गई है।