Karva Chauth 2023: 1 नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. सुहागिन महिलाओं के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है..जिसके चलते महिलाएं इसकी तैयारी में जुटी हैं. इसे देखते हुए बाजार में भी काफी रौनक देखने को मिलती है. वहीं कपड़ों के साथ-साथ चूड़ियों-लहठी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी रहती है.
करवा चौथ के दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं. ये व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है. और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही महिलाए व्रत खोलती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूजा करती हैं.
‘करवा’ का अर्थ होता है मिट्टी का बर्तन, वहीं ‘चौथ’ का अर्थ है चौथा दिन और ये दिन इस विश्वास के साथ मनाया जाता है कि ये देवी पार्वती का अनुकरण करता है, जिन्होंने भगवान शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त करने के लिए व्रत रखा था. इसलिए विवाहिता महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं…