
रायपुर: छत्तीसगढ़ में यहां की एक विशेष अदालत ने राज्य में कथित कोयला ‘लेवी’ धन शोधन मामले को लेकर जांच के दायरे में शामिल लगभग एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ बुधवार को नये नोटिस जारी करने का आदेश दिया. पीएमएलए अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख भी छह दिसंबर तय की है.