मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जालौर दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम बघेल रायपुर के पुलिस परेड गांव से सुबह 11:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12:10 बजे रायगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील स्तिथ ग्राम नंदली पहुंचेंगे |और वहां अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला मे शामिल होंगे|
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नंदेली से 2:00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2:45 बजे दुर्ग जिले की ग्राम चेटवा पहुंचेंगे| और छत्तीसगढ़ मानव कुर्मी क्षत्रिय समाज 75 वें वार्षिक राज्अधिवेशन सम्मेलन