
कांकेर: अंतागढ़ विकासखंड अंतर्गत आमाबेड़ा क्षेत्र के युवा, महिलाओं समेत लगभग 70 ग्रामीणों ने आज अंतागढ़ में विधायक कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस प्रवेश किया. कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और विधायक अनूप नाग के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश करने की इच्छा जताई. इस पर विधायक नाग ने ग्रामीणों की आस्था का सम्मान करते हुए सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया.
विधायक ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस के अगले कार्यकाल में गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिलाओं, आदिवासियों सहित प्रत्येक वर्गों के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी. विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हमारी कांग्रेस सरकार ने जो कार्य किया है, उसका पूरा भारत अनुसरण और लोहा मान रहा है. विधायक नाग ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी और मजबूत पार्टी है. ये सौभाग्य की बात है कि हमारे पास सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज और राजेश तिवारी का नेतृत्व है. Also Read – दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का सलेम
कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के कार्यों एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर एवं भाजपा से त्रस्त होकर कांग्रेस परिवार में शामिल हुए हैं. सभी ने कहा कि भाजपा में अब पहले जैसी स्थिति नहीं है. राज्य सरकार जहां किसानों के हित में कार्य कर रही है, वहीं भाजपा और उनके नेता इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि देश और प्रदेश का भविष्य पूरी तरह से कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है.