इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप नहीं यूजर्स के लिए अपनी सेवा की शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है। इसके तहत व्हाट्सएप ने यूजर्स डाटा को इस्तेमाल करने के तरीके में बदलाव करने की जानकारी दी है। व्हाट्सएप यूजर्स को इस बारे में पॉप-अप मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें लिखा है कि नए नियम 8 फरवरी से प्रभावी होंगे।
यूजर्स को मिल रहे संदेश में बताया गया है कि व्हाट्सएप किस तरह से यूजर डाटा का इस्तेमाल करेगा, फेसबुक से जोड़ी कंपनियां व्हाट्सएप चैट का किस तरह इस्तेमाल कर सकेगी इन से जुड़े नियम अपडेट किए गए हैं। व्हाट्सएप के इस्तेमाल के लिए इन नियम एवं शर्तों को स्वीकार करना होगा व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया कि छोटे कारोबारियों की मदद के लिए नियमों में बदलाव किया जा रहा है। अपडेट नियमों में इस बारे में विस्तार से बताया गया है साथ ही इनसे प्राइवेसी को लेकर कंपनी की प्रतिबध्दता भी जाहिर होती है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले दिनों इस बात का संकेत दिया था कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम एवं मैसेंजर को एक दूसरे के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। पिछली बार 2016 में व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट की थी भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड से ज्यादा यूजर है।