
रायपुर: छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भाजपा के नेताओं ने शनिवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ पूरी तरह अपराधगढ़ बन गया है।
प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, गैंगरेप और कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में चिंताजनक हालात होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार से राज्यपाल सख्ती से जवाब मांगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जहां करप्शन होगा वहीं क्राइम होगा। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी कड़ा निर्देश सरकार को दें। क्योंकि क्राइम को कंट्रोल करने में सरकार नाकाम रही है।
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद सरोज पांडेय, रायपुर सांसद सुनील सोनी के साथ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।