
खरोरा: भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हर्ष व उल्लास के वातावरण में मनाया गया। प्राइमरी के छात्रों के लिये कान्हा जी व राधारानी की वेशभूषा में बहुत सुंदर दिख रहे थे।क्लास तीसरी चौथी व पांचवीं के छात्र नृत्य की सफलतम प्रस्तुति दी।
तीन छात्राओं ने कृष्ण झूला व तीन छात्राओं ने मटका सजावट में प्रतिभागी रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन कृतिका वर्मा ,निशिता दिक्सित,रूपशिखा साहू ने किया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन,शाहिना परवीन, अमर बर्मन सहित अंग्रेजी माध्यम के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।