
आरंग: सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री राधाकृष्ण श्रृंगार व मटका सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा केजी 1 से 3 री तक के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा राधा कृष्ण के रूप में बिखेरी। बच्चों का श्रृंगार अति मनभावन लग रहा था। नैनाअभिराम झांकी देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। मटको की सुंदरता इतनी प्यारी थी जिसमें साक्षात ब्रज से दूध दही की गंगा मानो बह रही हो ऐसा जान पड़ता था।
इस प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें मटका सज्जा, बाँसुरी सज्जा, मटकी फोड़ व नृत्य का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने भाँति भाँति प्रकार से राधे कृष्ण की छवि को राधा कृष्ण बनकर प्रस्तुत किये बच्चों ने मैया यशोदा तेरा कन्हैया, अरे रे मेरी जान है राधा, छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल, ओ राधा ओ राधा मुरली वाला रे, कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे गीतों में पूरी माहौल को कृष्ण मय बना दिया।
इस आयोजन में हेमलता बेलगहे, गीता साहू , सुनीता चंद्राकर, ममता साहू ,प्रियंका बैस, ज्योति सोनकर,कल्पना अग्रवाल, शैलेंद्री सोनकर, प्रेमलता शर्मा, धर्मेंद्र सोनी, नागेश्वर साहू, हंसराज जलक्षत्री, प्रियंका साहू का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी व प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा के द्वारा सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
सारे बच्चों की सहभागिता बहुत ही सराहनीय रही इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर ,कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर, सहसचिव श्री सियाराम सोनकर ,विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदायोगी , प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा सहित सभी शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग