आरंग: स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में रक्षा बंधन पर्व का आयोजन बड़ी धूम से सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर बच्चों के लिए राखी बनाओ उत्सव मनाओ का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपने हाथों से बहुत ही सुंदर सुंदर राखियों का निर्माण किया ।जिसके लिये बच्चों ने चांवल के दाने, दाल, फूलों, पत्तियों, मोर पंख, ऊनी रेशमी धागे, जैसे विभिन्न चीज़ों का उपयोग कर राखी बनाये। जिसके पश्चात अपने हाथों से बनाये राखी को अपने सहपाठी भाइयों का कुमकुम तिलक लगाकर आरती कर उनके कलाइयों पर बांधी। भाइयों ने अपनी बहनों को स्वेच्छा से उपहार भी दिए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है जिसमें एक भाई अपने बहन हो हर संकट की घड़ी से बाहर निकल लेने का वचन देता है।जिस प्रकार द्वापर युग में श्री कृष्ण ने अपनी बहन द्रौपदी को वचन दिया था और चीर हरण के समय उसकी रक्षा की थी।ऐसे कई अनेक उदाहरण हमारे संस्कृति में देखने सुनने को मिलते हैं इस कारण यह पर्व सबको बड़े उत्साह से मानना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक भाइयों को शिक्षिकाओं के द्वारा राखी बांधी गई ।जिसमें से कई शिक्षक जो सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं उन्होंने इस पर्व को मनाने के लिए अपने व्यस्ततम समय में भी समय निकाल कर शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभमंगल कामनायें विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की ओर से प्रेषित की गई।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग