
गरियाबंद: शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे बस्ता मुक्त शनिवार पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया साथ ही बच्चों ने गणितीय आकृति श्रृंखला के द्वारा बनाए कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शाला के सभी बच्चे अपने-अपने कलाओं को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया कक्षा पहली से पांचवी तक के सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी ने अपने-अपने कल के माध्यम से रंगोली बनाना शुरू किया जो बहुत ही आकर्षक लग रहा था।
इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने से बच्चों में उत्साह एवं उमंग बना हुआ था जिससे बच्चे स्वयं अपनी भावनाओं को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे थे कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू एवं पूर्व सरपंच विजय कंडरा ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी उद्बोधन में कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के रचनात्मक कार्य होने से बच्चों के सर्वांगीण गुणो का विकास होता है और इस प्रकार के नए-नए विधाओं में कार्य करने को उत्साहित होते हैं।
शिक्षक खोमन सिन्हा ने कहा कि हम सभी शिक्षक बच्चों के इच्छा अनुरूप इस प्रकार के कार्य बस्ता मुक्त शनिवार के दिन करते हैं जिससे सभी बच्चे उत्साह एवं उमंग के साथ अपनी सहभागिता दिखाते हैं रंगोली के साथ-साथ कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों के द्वारा गणितीय आकृति मानव श्रृंखला के माध्यम से बनाया गया जिसमें गणित के कॉन का ज्ञान समझाया गया रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी की छात्रा कुमारी धनेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही अदिति डहरिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वैशाली मारकंडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया सभी विजेता छात्राओं को संस्था के प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव ने कापी पेन देकर पुरस्कृत किया जिससे बच्चे बहुत ही उत्साही नजर आए विगत दिनों शाला में समर क्लास चलाया गया था जिसमें रंगोली कला के बारे में भी बच्चों को जानकारी दिया गया था।
जिसका सार्थक परिणाम आज इस रंगोली प्रतियोगिता में देखने को मिला आगे शिक्षक खोमन सिन्हा ने कहा कि आने वाला शनिवार को भी इसी प्रकार का आयोजन किया जाना है जिसमें बच्चों के द्वारा अपने घरों में उपयोग होने वाले बर्तन कौन-कौन से हैं जिनको मिट्टी के माध्यम से बनाया जाएगा साथ ही आगामी पोला पर्व को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों को मिट्टी से विभिन्न प्रकार के घरेलू उपयोगी बर्तनों के बारे में प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा खिलावन साहू चुमेश वर्मा मंदाकिनी साहू निरूपा निषाद लीलाराम मतावले जगन्नाथ ध्रुव घनश्याम कंवर खोमन सिन्हा उपस्थित रहे।