पति का डिमांड नहीं की पूरी तो, उठा लिया ऐसा क़दम, पत्नी का हो गया रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक ऐसा मामला से सामने आया है, जहां पत्नी ने डिमांड पूरी नहीं की तो पति ने खुदकुशी कर ली। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक पति और पत्नी के बीच अक्सर शराब पीने को लेकर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी उसने देर रात पति को शराब पीने से मना किया था, इसके बाद युवक ने सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बताया कि आए दिन शख्स घर में शराब पीकर हंगामा मचाता था।
पत्नी लगातार शराब पीने से मना करती थी और नहीं मानने पर आपसी विवाद हो जाता था। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा जितना कमाता था उन सभी पैसों का शराब पी जाता था। मृतक के परिजनों ने कहा कि युवक अचानक इतना बड़ा कदम उठा लेगा इसका उन्हें अंदाजा नहीं था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। मृतक मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था। वहीं घटना को लेकर DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली के शुकुल कुआं में एक व्यक्ति ने पति पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाही की जाएगी।