
आरंग: स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय आरंग में गोस्वामी तुलसीदास जी की 526 वीं जयंती बहुत ही धूमधाम से मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे, प्रभु श्रीरामचंद्र जी,हनुमानजी व संतशिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व श्रीराम स्तुति के साथ किया गया। कक्षा केजी वन से बारहवीं तक के प्रतिभागी बच्चों के द्वारा गीत, कविता, भाषण, दोहा ,सोरठा ,चौपाई व भजन की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की प्राचार्य ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तुलसीदास जी का जीवन हमें में कभी निराश नहीं होने की प्रेरणा देता है । उन्होंने अनेक साहित्य रचे जो मानव जीवन को एक नई दिशा व दशा देता है।जिसमें रामचरितमानस सर्वाधिक लोकप्रिय रचना है जो घर घर श्रीराम नाम का अलख जगाने में सफल रहा है। तुलसीदास जी ने लिखा है कि जुग सहस्त्र जोजन पर भानू , लिल्हो ताहि मधुर फल जानु।। और आकाश के सूर्य को अपने मुख में समा लिया था।
ये दूरी मापने का अद्भुत वर्णन अध्यात्म में मिलता है ।आज हमारा चन्द्रयान 3 भी चंद्रमा पर लैंडिंग करने वाला है यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी खुशी का पल है। वहीं विद्यालय की प्रधान पाठक श्री मती भारती वर्मा ने तुलसीदास जी के जीवन पर आधारित आधारित प्रसंग बच्चों को सुनाये। इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा भी गीत ,भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का समापन एक साथ 1600 लोगों के द्वारा श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करके मिशन चन्द्रयान की सफलता की प्रार्थना के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री लखनलाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर सहसचिव श्री सियाराम सोनकर,प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,प्रधान पाठक श्रीमती भारती वर्मा ,सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग