
रायपुर: फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रेस क्लब में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन 19 अगस्त से 23 अगस्त तक किया जा रहा है आज विधायक पश्चिम एवं संसदीय सचिव विकास उपाद्याय एवम नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी के द्वारा दीप प्रज्ववलित कर शुभारम्भ किया गया.
इस अवसर पर अनिल पुसदकर वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट गोकुल सोनी, विनय शर्मा, दीपक पांडेय, सुधीर सागर, विमल मिंज, किशन लोखंडे, त्रिलोचन मानिकपुरी, हीरा मानिकपुरी, सन्तोष तिवारी, जय गोस्वामी, जावेद खान, रमन हलवाई, मनोज देवांगन, पंकज मुस्की, विजय मिश्रा, शगुफ्ता शिरीन, उपस्थित थे. विकास उपाद्याय ने कहा कि प्रदर्शनी बहुत अच्छी है. फ़ोटो जर्नलिस्ट की मेहनत इन चित्रों में दिखाई देती है. आज हम लोग जो चुन कर जनप्रतिनिधि बने है. उसके पीछे फोटोजर्नलिस्ट का बड़ा योगदान है. आकाश तिवारी ने कहा भविष्य में रायपुर नगर निगम एवम फोटोजर्नलिस्ट मिलकर शहर के विकास की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाएंगे.
*तस्वीरों की प्रदर्शनी*
प्रदर्शित चित्रों में आदिवासी संस्कृति भव्य राजधानी करोंना काल की मार्मिक तस्वीर मासूम बचपन खुशहाल किसान खेल भौरा गेड़ी आदि की मनमोहक तस्वीर प्रदर्शित की गई है