क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

Chhattisgarh: आबकारी विभाग ने दो प्रकरणों में ओड़िसा प्रांत निर्मित 146 लीटर शराब किया जप्त…

गरियाबंद: आबकारी विभाग गरियाबंद ने अवैध शराब के मामले में छापामार कार्यवाही करते हुए दो प्रकरणों में ओड़िसा प्रांत निर्मित कुल 146 लीटर शराब जप्त किया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी वृत्त देवभोग के अंतर्गत ग्राम झिर्रीपानी, शेम्ला मार्ग थाना देवभोग के पास सूचना के आधार पर अरोपियों को भागते हुए देखकर शेमला मार्ग के किनारे विधिवत तलाशी जांच की जाने पर मार्ग किनारे झाडियों के बीच में अलग-अलग जगह से 520 नग ट्रिपल लाल घोडा छाप एवं 189 डबल लाड घोडा छाप (प्रत्येक में 200-200 एमएल) कुल 141.800 बल्क लीटर उडीसा प्रांत निर्मित हाथभटठी कच्ची महुआ शराब जप्त किया। आरोपी की पतासाजी किया गया.

कोई पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 34(1) क 34(2) 59 (क) के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार आरोपी वासू गोंड़ के किराया दुकान की विधिवत तलाशी लिए जाने से 7 नग हंटर बीयर उडीसा निर्मित (प्रत्येक में 650-650 एमएल)कुल 4.55 बल्क लीटर शराब जप्त किया गया। आरोपी वासू गोड़ ग्राम दरलीपारा के विरूध्द 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। इस प्रकार दो प्रकरणों में कुल 146.35 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। जिसे मौके पर जप्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button