
आपको बता दे की बरसात के सीजन में हो रही भारी बारिश के कारण इसके दाम आसमान छू रहे थे लेकिन इस बिच अच्छी खबर सामने आई है बता दे की टमाटर के भाव आधे मुँह गिर गया है पिछले चार दिनों में टमाटर के भाव में यह दूसरी बार बढ़ी गिरावट आई है अब टमाटर 35 से 40 रुपये बिक रहा है आपको ये भी बता दे की प्रदेश के कई जिलों में टमाटर की लोकल फसल तैयार हो रही जो आगामी माह में खेतो से मंडियों तक पहुंच जाएगी इसके बाद टमाटर के भाव में और गिरावट आएगी