इस्लामाबाद: भारत में अपने पति अरविंद और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान अपने दोस्त से मिलने जा पहुंची अंजू खासी चर्चा में बनी हुई है. पाकिस्तान में उसे खूब उपहार मिल रहे हैं. अंजू के हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान पहुंचने और वहां पिछले दिनों नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद उसे एक बिजनेसमैन ने प्लॉट गिफ्ट कर दिया है. अब उसी ने अंजू को घर बैठे सैलरी देने और उसकी कंपनी का ब्रांड एम्बेस्डर बनाए जाने का भी वादा कर दिया है, लेकिन इसके लिए उसे पाकिस्तानी नागरिकता लेने की शर्त को पूरा करना होगा. वहीं अंजू के पति ने उसके खिलाफ तमाम धाराओं में केस दर्ज करा दिया है.
गौरतलब है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी के बाद अंजू का नाम तब सुर्खियों में आया जब वह वैध वीजा के जरिए पाकिस्तान पहुंच गई और उसकी वहां नसरुल्लाह के साथ फोटो वायरल होने लगीं. पाकिस्तान में अंजू को विशेष सुरक्षा दी गई है. इसके साथ कई गिफ्ट और एक प्लाट भी उसे एक व्यापारी ने दिया है. 50 हजार रुपये का चेक और कई अन्य गिफ्ट्स भी पिछले दिनों अंजू को मिल चुके हैं. अंजू अपने दोस्त नसरुल्ला से निकाह के बाद कई अलग अलग तस्वीरों में नजर आ रही है.
पाकिस्तान की नागरिकता लेते ही ब्रांड एम्बेस्डर बनेगी अंजू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंजू को लेकर पाकिस्तान के एक कारोबारी मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू के पाकिस्तान की नागरिकता लेने पर उसे कंपनी का ब्रांड एम्बेस्डर बनाने की बात कही है. साथ ही उसे घर बैठे हर महीने सैलरी देने का भी वादा किया है. अब्बासी ने अंजू के अब पाकिस्तान में ही रहने की बात कही है. अंजू को महंगे गिफ्ट देने पर अब्बासी ने कहा कि अंजू मेरी बहन जैसी है. मैंने उससे और नसरुल्लाह के परिवार से मुलाकात की है.
अंजू को पाकिस्तान लाने में 4 साल से कोशिश में था नसरुल्लाह
अब्बासी का दावा है कि अंजू पाकिस्तान आने के बाद खुश है. नसरुल्लाह ने बताया कि 3-4 साल की कोशिश के बाद अंजू को पाकिस्तान ला पाया हूं. अब्बासी का दावा है कि पहले भी यहां दूसरे देशों से लड़कियां आ चुकी हैं. इसके पहले अमेरिकी, यूनानी, चाइनीज समेत कई देशों की लड़कियां यहां आ चुकी हैं.
अंजू के पति ने दर्ज कराया केस
अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद उसके पति अरविंद ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. अलवर के भिवाड़ी फूलबाग थाने में अंजू व नसरुल्लाह के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की 366, 500, 494 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.