
आरंग: शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग की जागरूकता पहल के अंतर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना आरंग में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सावन की झड़ी बरसते पानी में भी पुलिस प्रशासन ने जागरूकता नारों के साथ निष्पक्ष मतदान की शपथ लेकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने कहां की लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमें सदा तैयार रहना चाहिए और इसके लिए जागरूकता अभियान की प्रशंसा कर बेहतर विकल्प बताया।
वहीं उप निरीक्षक महेश्वर देवांगन ने प्रेरित करते हुए कहा कि खुद भी रहे जागरूक और औरों को भी करें प्रेरित, जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल व अरविंद कुमार वैष्णव एवम पोलिस प्रशासन से सालिक राम साहू ,मुकेश टंडन, विवेक बंजारे, ओमप्रकाश वर्मा, गिरधर प्रजापति, अनिल राजपूत, यशवंत कुमार, लव पटेल, राम नारायण साहू,हर नारायण साहू, डी सोनवानी, अरुण भोई, चंद्रकिरण सोनकर, रविशंकर साहू, दुर्गेश चंद्राकर आदि की उपस्थिति रही।