Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के 13 हजार 676 पीड़ित निवेशकों को 1 करोड़ 44 लाख रुपए लौटाए…

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड निवेशक न्याय कार्यक्रम के तहत आज रायपुर जिले के 13 हजार 676 निवेशकों को 1 करोड़ 44 लाख रूपये की राशि वितरित की। यह राशि उन्हें ऑनलाईन अंतरण की गई। निवेशकों को मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप की पहल से हमारी राशि वापस मिल रही है जिसके बारे में हमने सोचा नही था। अब इस राशि का उपयोग हम बच्चों को पढ़ाने, मकान बनाने और बच्चों की शादी-विवाह में करेंगे। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान निवेशक रोहित पटेल ने चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने 10 लाख की राशि निवेश किया था। उन्हें 2 लाख 70 हजार की राशि मिल चुकी है। मैं इसके लिए धन्यवाद देता हू। मोहम्मद बशीर ने बताया कि उन्होंने गोल्डन की इन्फा चिटफण्ड कंपनी में 2 लाख रुपए निवेश किए थें इन्हें 54 हजार रुपए प्राप्त हुए है। यह राज्य सरकार की पहल से उन्हें यह राशि वापस मिली है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा-यह आप लोंगो की मेहनत की कमाई थी जो चिटफंड कंपनी में निवेश करने के बाद डूब गई थी। राज्य सरकार ने ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए राशि चिटफंड निवेशक न्याय कार्यक्रम के तहत राशि लौटाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से बातचीत करतेे हुए कहा कि यदि उन्हे उक्त कंपनियों के द्वारा खरीदे गए संपत्ति की जानकारी हो उसे प्रशासन कोे बताए, ताकि प्रशासन उस पर आवश्यक कार्रवाई कर सके।
उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले में अनियमित वित्तीय कम्पनियों की सम्पत्ति कुर्क किए जाने के 20 प्रकरण दर्ज किये गये है, जिसमें से अभी तक 19 प्रकरणों में अंतःकालीन आदेश पारित किया जा चुका है। साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायाधीश द्वारा 14 प्रकरणों में आदेश पारित किया गया है। 07 अनियमित वित्तीय कम्पनियों की सम्पत्ति की नीलामी की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, जिससे 19 करोड़ 53 लाख की राशि प्राप्त हुई है। इसमें से 2 करोड़ 10 लाख की राशि दुर्ग जिले के निवेशकों को वितरण के लिए भेजा गया है।
08 अनियमित वित्तीय कम्पनियों की सम्पत्ति की नीलामी की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। 09 अनियमित वित्तीय कम्पनी की सम्पत्ति अन्य जिलो में होने के कारण संबंधित जिलों को कार्यवाही के लिए भेजा गया है। अनियमित वित्तीय कम्पनी देवयानी प्रापर्टी लिमिटेड के 9 हजार 8 सौ 66 निवेशकों को 4 करोड़ 14 लाख रुपए का वितरण पूर्व में किया जा चुका है। आज हुये कार्यक्रम में गोल्डन की इन्फा, आरोग्य धन वर्षा, निर्मल इन्फास्ट्रक्चर चिटफण्ड कंपनियों के निवेशकों को वापस लौटाए गए हैं।