बीती रात बारिश से प्रदेश की कई नदियां उफान पर, आज भी बारिश की आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर के कई इलाकों में देर रात से ही बारिश हो रही है। वही बीती रात से हो रही बारिश के चलते प्रदेश की कई नदियां उफान पर है। आपको बता दें कि रायपुर के भी कई इलाकों में जलभराव हो गया है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इस इलाको में होगा जोडदार बारिश-
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत मध्य- दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है और उत्तर छत्तीसगढ़ के 1-2 स्थानों पर भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
1 जून से 29 जुलाई तक इतना बारिश हुआ
प्रदेश में 1 जून से 29 जुलाई तक 496 मिलीलीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 11 फीसदी कम है। जबकि सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 1012.1 मिलीलीटर बारिश हुई है जो वहां की औसत बारिश से 61 फीसदी ज्यादा है। पूर्व दक्षिण की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है वहां मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।