सांसद दीपक बैज से मिले पनिका समाज के लोग

रायपुर- मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी और समाज के प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज से उनके निवास पर मुलाकात की करीब 1 घंटे चली मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी ने पनिका/पनका जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने को लेकर सांसद दीपक बैज को पत्र सौंपा है पत्र में यह मांग रखी है कि पनिका समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने का प्रस्ताव संसद में प्रस्तुत की जाए जिससे केंद्र सरकार के द्वारा इस पर जल्द निर्णय लिया जा सके।
छत्तीसगढ के सभी जिलों से पहुंचे मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने बस्तर सांसद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से भेंटकर समाज की समस्याओं को सामने रखा। मध्यप्रदेश की तरह इस जाति को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने का मांग पत्र सौंपा। छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश महासचिव प्रकाश मानिकपुरी ने बस्तर सांसद श्री दीपक बैज जी बताया कि अविभाजित मध्यप्रदेश में पनिका एवं पनका समाज को अनुसुचित जनजाति की श्रेणी में रखा गया है। वर्ष 1971 से मध्यप्रदेश के 8 जिलों में आज भी यह समाज अनुसुचित जनजाति वर्ग में शामिल है। छत्तीसगढ़ में आज पनिका एवं पनका समाज की आबादी 18 से 22 लाख के आस पास है। यह समाज छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ व साकत के अनुयायी है। छत्तीसगढ में इस समाज को अन्य पिछडा वर्ग में रखे जाने के कारण यह समाज आज अपना अपेक्षित विकास नहीं कर पा रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए समाज के प्रतिनिधियों ने बस्तर के सांसद दीपक बैज से प्रदेश में पनिका एवं पनका समाज को अनुसुचित जनजाति वर्ग में पुनः बहाल करने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में समाज के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी, प्रदेश महासचिव प्रकाश मानिकपुरी, प्रवक्ता मनोज दास, मोती दास, श्रवण दास, बिलासपुर संभाग युवा अध्यक्ष जयदास मानिकपुरी, जीवराखान दास, तमेश्वर् दास, बोधिदास, शंकरदास, प्रीतम दास, शामिल हुए
सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मानिकपुरी पनिका एवं पनका समाज के प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे समाज के विकास के लिए हर संभव सहायता करेंगे।