नीलकमल सिंह ठाकुर(7000170113)
मुंगेली – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मुंगेली जिले के मोतिनपुर अमरटापू धाम और लालपुर तहसील पहुचे यहाँ मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यों की घोषणा की आस्था और श्रद्धा केंद्र मोतिनपुर अमरटापू धाम में भूपेश बघेल ने स्थापित गुरु घासीदास मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य के 2 करोड़ 80 लाख जनता के खुशियाली की कामना की कार्यक्रम के दैरान आयोजन समिति की मांग पर मोतिनपुर को पर्यटन स्थल क्षेत्र के रूप में विकसित करने की घोषणा की इसके अलावा मंगल भवन निर्माण सहित रोड निर्माण के लिए भी कई सौगातें दिए है
सीएम आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य ही आमजनों का आभूषण है लोगो को सत्य के मार्ग पर चलना ही बाबा गुरु घासीदास जी का उपदेश है उन्होंने कहा कि बाबा का संदेश आज भी औचित्य पूर्ण और प्रासंगिक है वे आज मुंगेली जिले के लालपुर तहसील में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मनुष्य एक समान है सभी समाज को आपसी भाई चारे के साथ रहकर समाज को आगे बढाने की बात कही बाबा ने हमे समानता मुल्क समाज की स्थापना की संदेस दिया
इस समारोह को नगरीय प्रसासन मंत्री शिवकुमार डहरिया लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर पूर्व खाद्य मंत्री व वर्तमान मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले ने भी संबोधित किया इस अवसर पर बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव भी मौजूद रहे।