छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Chhattisgarh: डॉक्टर तुमचो द्वार योजना से जिले के ग्रामीणों को मिलने लगी निःशुल्क घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधाएं 157 लोग हुए लाभान्वित…

कोण्डागांव: लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सपना कोण्डागांव जिले में साकार हो रहा है। यहां नजदीकी हाट-बाजार में स्वास्थ्य सुविधा मिलने के साथ ही अब लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा भी मिल रही है। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा जिले के फरसगांव और विश्रामपुरी विकासखण्ड में लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टर तुंहर दुआर योजना का शुभारंभ पिछले माह किया था। इस योजना के तहत लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया गया है।

लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर 9329999872 नम्बर पर कॉल करके अपनी समस्या बताते हैं। इसके पश्चात् चिकित्सक पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ मरीज के घर पहंचते हैं। यहां आवश्यकता अनुसार मरीज की जांच की जाती है और जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर उपचार किया जाता है। इस योजना के तहत अब तक 157 लोगों का उपचार किया गया है, जिनमें फरसगांव विकासखण्ड के 82 और विश्रामपुरी विकासखण्ड के 75 मरीज शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button