
नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो (Indigo Airlines) के उन दो पायलटों पर बड़ा एक्शन लिया है, जिनकी गलती से अहमदाबाद में फ्लाइट उड़ान भरते समय रन वे पर टच हो गई थी. यह घटना 15 जून की बताई जा रही है. अब डीजीसीए ने पायलट को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है जबकि को पायलट के लाइसेंस को 1 महीने के लिए सस्पेंड किया है.
जांच में पता चला कि पायलट की गलती से यह सब हुआ था. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से अहमदाबाद को जा रहे इंडिगो फ्लाइट के उतरते समय उसका पिछला हिस्सा जमीन को छू गया था. इसके बाद डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी थी और जांच पूरी होने तक दोनों पायलटों को उड़ान की अनुमति नहीं देने का आदेश दिया था. एक अधिकारी ने बताया कि घटना 15 जून की है, जब एयरबस का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था.
एसओपी का उल्लंघन कर दिया था पायलट दल ने
जांच में डीजीसीए ने पाया कि पायलट दल ने स्टैंडर्ड ऑपरेशनल प्रोसीजर (एसओपी) का उल्लंघन कर दिया था और उसके बाद फ्लाइट को लैंड किया था. इसके बाद दोनों पायलटों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. पायलट के जवाब सुनने और अन्य तथ्यों की जांच करने के बाद संबंधित नियमों और एसओपी का उल्लंघन करने के आरोप में प्रभारी चालक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है.